मोहाली: भारत के विश्वकप टीम में शामिल क्रिकेटर केदार जाधव को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान कंधे में गंभीर चोट आई है.
इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला 2019 विश्वकप अब सिर्फ तीन सप्ताह दूर है. ऐसे में जाधव के कंधे की चोट भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
जाधव की चोट की गंभीरता पर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,"केदार जाधव का कल एक एक्स-रे और एक स्कैन होगा. मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें इस टूर्नामेंट में फिर से खेलते देखेंगे. वो अभी कुछ परेशानी में हैं."
हालांकि ये चैन्नई की टीम के लिए तो जरूर एक बड़ा झटका है क्योंकि वे प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
जाधव, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के जो की दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी हैं उन्हें उनकी मैच फिनिश करने की क्षमता के कारण भारतीय टीम में जगह मिली है. इस मध्य-क्रम के बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 81 रन बनाए थे.
यदि उनकी चोट गंभीर रुप लेती है तो अंबाती रायडू, ऋषभ पंत और मनीष पांडे जैसे नाम भारतीय टीम में उनकी जगह ले सकते है. इन तीन बल्लेबाजों में से पंत और पांडे के लिए ये आईपीएल सीजन अब अच्छा रहा है.
भारतीय टीम के साथ पंत के फॉर्म को देखते हुए ये विकेटकीपर-बल्लेबाज जाधव की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे नजर आता है.