दुबई : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2019 के आईपीएल सीजन में 12 मैच खेल कर 25 विकेट चटकाए थे. वे अब इस साल दो सितंबर को अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे. पिछले आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स का सफर बेहद शानदार रहा था. उनकी ओर से शिखर धवन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के साथ रबाडा को भी टीम के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय मिला था. उनको कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में 10 रन डिफेंड करने के लिए भी याद किया जाता है.
आखिरी बार वे फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलते नजर आए थे. उसके बाद वे इंजर्ड हो गए लेकिन कोविड-19 के कारण क्रिकेट न खेले जाने के बीच ही वे रिकवर कर गए.
यूएई पहुंच कर रबाडा का तीन बार कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा फिर उनको एक हफ्ते का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना होगा. उसके बाद वे ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. शनिवार को कैपिटल्स ने अपना पहला ट्रेनिंग सेशन दुबई के आईसीसी अकेडमी में किया.
यह भी पढ़ें- जड्डू ने माही के लिए लिखा दिल छूने वाला पोस्ट, धोनी की मुस्कान पर कही ऐसी बात!
शिखर धवन ने ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, "थोड़ी गर्मी है यहां, इसलिए थोड़ा भारी लग रहा है लेकिन दो-तीन दिनों शार्पनेस आ जाएगी. अच्छी बात ये है कि हमारे पास वक्त है. मानसिक तौर पर तैयारी इस पर निर्भर करती है कि हम किस तरह से सोचते हैं. हमको ये नहीं सोचना है कि हम बहुत समय बाद खेल रहे हैं. बल्लेबाज गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं और गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं."