मुंबई : भारतीय ऑलराउंडर जयंत यादव ने 19 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड दिशा चावला से सगाई कर ली थी. इस जश्न में युजवेंद्र चहल भी शामिल हुए थे, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जयंत को बधाई भी दी थी. आपको बता दें कि जयंत मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. फ्रेंचाइजी ने भी इस कपल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी.
मुंबई इंडियंस ने दोनों की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा- जयंत सी एंड बी दिशा. नई साझेदारी के लिए ढेर सारी बधाई.
यह भी पढ़ें- डे-नाइट टेस्ट में सट्टेबाजी के आरोप में 4 गिरफ्तार
दिशा और जयंत की शादी भी जल्द हो जाएगी. उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उसी सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने शतक जड़ा था. वे नंबर-9 पर आ कर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए थे. उन्होंने फारूख इंजीनियर को पीछे छोड़ दिया था, उन्होंने 90 रन बनाए थे.