हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. जय शाह ने बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह ली.
जय शाह के एसीसी के अध्यक्ष बनने की पुष्टि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल ने की. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, ''एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में जय शाह को बधाई. मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में एसीसी अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा. सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.''
-
Congratulations @JayShah on taking over as President of Asian Cricket Council. I’m sure ACC will achieve greater heights under ur leadership and the cricketers of the entire Asian region will benefit. My best wishes for a successful tenure. @bcci @SGanguly99 @ShuklaRajiv
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations @JayShah on taking over as President of Asian Cricket Council. I’m sure ACC will achieve greater heights under ur leadership and the cricketers of the entire Asian region will benefit. My best wishes for a successful tenure. @bcci @SGanguly99 @ShuklaRajiv
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) January 30, 2021Congratulations @JayShah on taking over as President of Asian Cricket Council. I’m sure ACC will achieve greater heights under ur leadership and the cricketers of the entire Asian region will benefit. My best wishes for a successful tenure. @bcci @SGanguly99 @ShuklaRajiv
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) January 30, 2021
बता दे कि, आमतौर पर बीसीसीआई का अध्यक्ष ही एसीसी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालते हैं, लेकिन इस मामले में यह जिम्मेदारी बोर्ड के सचिव को सौंपी गई है.
कोहली टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, पुजारा छठे स्थान पर पहुंचे
एसीसी की स्थापना साल 1983 में की गई थी. इस संगठन का असली मक्सद एशिया में क्रिकेट के खेल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना था. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि, आईसीसी के वर्तमान में 25 देश इसके सदस्य है.