अहमदाबाद : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गोवा में इस सप्ताह विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.
बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इजाजत मांगी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था.
ये भी पढ़े- चौथे टेस्ट से पहले जो रूट ने पिच को लेकर रखी अपनी राय, कहा...
बुमराह का इसके अलावा टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड से साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है.
हालांकि तेज गेंदबाज ने अभी तक अपनी शादी को लेकर या टी20 सीरीज में नहीं खेलने को लेकर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है.
सूचना के अनुसार, 27 वर्षीय बुमराह गोवा में शादी करेंगे. बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे.
ये भी पढ़े- कोहली ने माना, सीमित ओवर के क्रिकेट का टेस्ट के नतीजों पर पड़ रहा है असर
सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही इसमें शामिल होंगे. भारतीय टीम के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं होंगे.