चेन्नई : इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि जेम्स एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं है और अगर 40 पार करने के बाद भी 38 वर्ष का ये तेज गेंदबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण की अगुवाई करता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.
एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड ने वह मैच 227 रन से जीता.
इंग्लैंड के कोच ने कहा, "वह पूरी तरह से फिट है और दिख भी रहा है. उसने इस पर काफी मेहनत की है. फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहा है."
उन्होंने कहा, "जब तक वह फिट है, मजबूत है और स्वस्थ है और खेलना चाहता है , वह खेल सकता है. है कि नहीं."
जबर्दस्त फॉर्म के बावजूद रोटेशन नीति के तहत एंडरसन को दूसरे टेस्टमें आराम दिया जा सकता है.
कोच ने कहा, "उसे बाहर रखना कठिन है. मैं विजयी टीम में बदलाव नहीं करना चाहता. देखते हैं कि क्या होता है."
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: आयोजक समिति के चीफ योशिरो मोरी देंगे इस्तीफा- रिपोर्ट्स
उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस के बीच गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए रोटेशन सही विकल्प है.