हैदराबाद: स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आईपीएल के आगामी सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. आईपीएल 2020 में हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया. दिग्गज ऑफ स्पिनर के अपना नाम वापस लेने के साथ ही एक बड़ा सवाल अब यह खड़ा हो गया है कि चेन्नई कि टीम में अब उनके विकल्प के तौर पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी दीपदास गुप्ता ने एक वेबसाइट को दिए अपने बयान में उस खिलाड़ी के नाम का जिक्र किया जो टीम में हरभजन सिंह की जगह ले सकता है. दीपदास गुप्ता के अनुसार जलज सक्सेना, हरभजन के सबसे बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकते हैं.
दीपदास गुप्ता ने कहा, ''जलज सक्सेना इस जगह के सबसे बेहतर हकदार है. वह काफी अच्छे ऑलराउंडर है. मुझे लगता है कि वो उनके बारे में जरूर सोचेंगे, वह भज्जी की जगह लेने के लिए सबसे बेहतर विकल्प होंगे.''
मध्य प्रदेश में जन्में जलज सक्सेना ने घरेलू स्तर पर अपने प्रर्दशन से सभी को खासा प्रभावित किया है. 33 वर्षीय जलज सक्सेना आईपीएल में मुंबई इंडियंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक टूर्नामेंट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह काफी फायदेंमंद भी साबित हो सकते हैं. जलज एक कमाल के ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ एक उम्दा बल्लेबाज भी हैं. यूएई के मैदानों पर वह किफायती स्पिन गेंदबाज भी सिद्ध हो सकते हैं. अभी तक खेले 54 टी20 मैचों में उन्होंने 19.48 की औसत के साथ 49 विकेट अपने नाम किये हैं.