ETV Bharat / sports

श्वेत सलाहकार की जरूरत नहीं... कैलिस ने बताया CSA से अलग होने का कारण - csa kallies

कैलिस साल 2020 की शुरुआत में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के कोचिंग रोल में दिखे थे, अब ट्रान्सफॉर्मेशन पॉलिसी के कारण वे नेशनल क्रिकेट बोर्ड से बाहर हो गए हैं.

Jacques Kallis
Jacques Kallis
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:43 AM IST

प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका के लेजेंड्री ऑलराउंडर जैक्स कैलिस इस बात से दुखी हैं कि वे साउथ अफ्रीका की अगली पीढ़ी की मदद नहीं कर सकेंगे. इसके पीछे का कारण एफर्मेटिव एक्शन पॉलिसी है जिसके तहत बोर्ड में अश्वेत लोगों को लाया जाएगा और कोच बनाया जाएगा. कैलिस फिलहाल गुरुवार से शुरू हुए श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं.

कैलिस साल 2020 की शुरुआत में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के कोचिंग रोल में दिखे थे, अब ट्रान्सफॉर्मेशन पॉलिसी के कारण वे नेशनल क्रिकेट बोर्ड से बाहर हो गए हैं. उन्होंने कहा, "ये दुख की बात है कि साउथ अफ्रीका के लिए मैं कोई मदद नहीं कर सकता लेकिन मैंने जितना भी काम किया उतना मैंने एंजॉय किया साथ ही मैंने इंग्लैंड में भी अपना टाइम एंजॉय किया. मुझे जितना भी क्रिकेट ज्ञान मैं वो देना चाहता था."

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को ब्रिसबेन के होटल में हुई परेशानी... एलिसा हेली ने की आलोचना तो हुईं ट्रोल

उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि अब श्वेत सलाहकार को नहीं रखना इसलिए मैं काम नहीं कर सकता. अब इंग्लैंड की मदद करने का मौका मिला तो मैंने दोनों हाथों से स्वीकार किया."

प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका के लेजेंड्री ऑलराउंडर जैक्स कैलिस इस बात से दुखी हैं कि वे साउथ अफ्रीका की अगली पीढ़ी की मदद नहीं कर सकेंगे. इसके पीछे का कारण एफर्मेटिव एक्शन पॉलिसी है जिसके तहत बोर्ड में अश्वेत लोगों को लाया जाएगा और कोच बनाया जाएगा. कैलिस फिलहाल गुरुवार से शुरू हुए श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं.

कैलिस साल 2020 की शुरुआत में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के कोचिंग रोल में दिखे थे, अब ट्रान्सफॉर्मेशन पॉलिसी के कारण वे नेशनल क्रिकेट बोर्ड से बाहर हो गए हैं. उन्होंने कहा, "ये दुख की बात है कि साउथ अफ्रीका के लिए मैं कोई मदद नहीं कर सकता लेकिन मैंने जितना भी काम किया उतना मैंने एंजॉय किया साथ ही मैंने इंग्लैंड में भी अपना टाइम एंजॉय किया. मुझे जितना भी क्रिकेट ज्ञान मैं वो देना चाहता था."

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को ब्रिसबेन के होटल में हुई परेशानी... एलिसा हेली ने की आलोचना तो हुईं ट्रोल

उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि अब श्वेत सलाहकार को नहीं रखना इसलिए मैं काम नहीं कर सकता. अब इंग्लैंड की मदद करने का मौका मिला तो मैंने दोनों हाथों से स्वीकार किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.