जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "पूर्व आलराउंडर जैक कैलिस को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है. वे आज (बुधवार) से प्रीटोरिया में लगाए जा रहे कैम्प में टीम के साथ जुड़ेंगे."
कैलिस सीएसए के स्टाफ में एक और बड़ा नाम हैं. टीम ने हाल ही में पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. साथ ही चार्ल्स लैंगवेल्ट को टीम का नया गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है.
कैलिस ने अपनी टीम के लिए 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 25, 534 रन बनाए हैं. साथ ही 577 विकेट लिए हैं. कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं.
कैलिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कोच भी रह चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों सीरीज खेलनी.