ETV Bharat / sports

नेट्स में भी रसेल को गेंदबाजी नहीं करना चाहता : सिद्देश लाड - आईपीएल 2020

सिद्देश लाड ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह नेट्स पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को गेंदबाजी करने के बजाए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना ज्यादा पसंद करेंगे.

andre russell
andre russell
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 5:40 PM IST

हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिद्देश लाड का ऐसा कहना है कि वह नेट्स में भी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को गेंदबाजी नहीं करना चाहते. आईपीएल ऑक्शन से पहले केकेआर ने लाड को गत-विजेता मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था. आईपीएल का आयोजन इस बार कोविड-19 के चलते यूएई में हो रहा है और टूर्मामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा.

सिद्देश लाड ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह नेट्स पर रसेल को गेंदबाजी करने के बजाए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना ज्यादा पसंद करेंगे.

sidesh lad
सिद्देश लाड

लाड ने कहा, "मुझे कभी न कभी रसेल को नेट्स में गेंदबाजी करनी पड़ेगी. मैंने घरेलू मैचों में और नेट्स में बुमराह का सामना किया है."

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं जानता हूं कि क्या हो सकता है. रसेल को मैंने देखा है कि वह कितने घातक हैं. मैंने कभी उन्हें गेंदबाजी नहीं की है. इसलिए चीजों को लेकर अनिश्चित्ताओं के कारण मैं कहना चाहता हूं कि मैं रसेल को गेंदबाजी नहीं करना चाहता."

आईपीएल खेलने के बारे में लाड ने कहा, "मैंने आईपीएल खेलना मिस किया है, जो भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. मेरा घरेलू सीजन शानदार रहा है लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं कुछ अच्छे आईपीएल सीजन निकाल लेता हूं तो मेरे भविष्य के लिए यह अच्छा होगा."

कहने को तो सिद्देश लाड एक लम्बे समय से आईपीएल से जुड़े हुए है लेकिन उन्हें अभी तक टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. इससे पहले तक वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

andre russell
आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल की बात कि जाए तो उनको टी20 फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. पिछले सत्र में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में केकेआर के लिए 204.82 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए थे. इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स को रसेल से काफी उम्मीदें रहेंगी.

आईपीएल 2020 में केकेआर अपने अभियान की शुरूआत 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी.

हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिद्देश लाड का ऐसा कहना है कि वह नेट्स में भी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को गेंदबाजी नहीं करना चाहते. आईपीएल ऑक्शन से पहले केकेआर ने लाड को गत-विजेता मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था. आईपीएल का आयोजन इस बार कोविड-19 के चलते यूएई में हो रहा है और टूर्मामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा.

सिद्देश लाड ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह नेट्स पर रसेल को गेंदबाजी करने के बजाए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना ज्यादा पसंद करेंगे.

sidesh lad
सिद्देश लाड

लाड ने कहा, "मुझे कभी न कभी रसेल को नेट्स में गेंदबाजी करनी पड़ेगी. मैंने घरेलू मैचों में और नेट्स में बुमराह का सामना किया है."

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं जानता हूं कि क्या हो सकता है. रसेल को मैंने देखा है कि वह कितने घातक हैं. मैंने कभी उन्हें गेंदबाजी नहीं की है. इसलिए चीजों को लेकर अनिश्चित्ताओं के कारण मैं कहना चाहता हूं कि मैं रसेल को गेंदबाजी नहीं करना चाहता."

आईपीएल खेलने के बारे में लाड ने कहा, "मैंने आईपीएल खेलना मिस किया है, जो भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. मेरा घरेलू सीजन शानदार रहा है लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं कुछ अच्छे आईपीएल सीजन निकाल लेता हूं तो मेरे भविष्य के लिए यह अच्छा होगा."

कहने को तो सिद्देश लाड एक लम्बे समय से आईपीएल से जुड़े हुए है लेकिन उन्हें अभी तक टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. इससे पहले तक वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

andre russell
आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल की बात कि जाए तो उनको टी20 फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. पिछले सत्र में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में केकेआर के लिए 204.82 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए थे. इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स को रसेल से काफी उम्मीदें रहेंगी.

आईपीएल 2020 में केकेआर अपने अभियान की शुरूआत 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.