ETV Bharat / sports

भारत से पिछली हार से भी बुरी होगी सीरीज ड्रा करना : रिकी पोंटिंग

कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौर में अपना जुझारूपन और जज्बा दिखाया है. जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि श्रृंखला का ड्रा होना दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा."

it would be even more worse than losing the match: ricky ponting on going for a draw in brisbane test
it would be even more worse than losing the match: ricky ponting on going for a draw in brisbane test
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:47 PM IST

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से कमजोर पड़ी भारतीय टीम के खिलाफ श्रृंखला बराबरी पर छूटना दो साल पहले बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम को मिली हार से भी बुरा परिणाम होगा.

ये भी पढ़े: शेन वॉर्न ने नटराजन पर लगाए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप?

कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौर में अपना जुझारूपन और जज्बा दिखाया है. चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों, कप्तान विराट कोहली और कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाजों के बिना खेल रहा है.

पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, "मुझे लगता है कि श्रृंखला का ड्रा होना दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा."

उन्होंने कहा, "मैं इसको इसी नजरिए से देखता हूं ये जानते हुए कि भारत को श्रृंखला में 20 खिलाड़ियों में से भी अंतिम एकादश चुनने में कितनी परेशानी हुई. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की अंतिम दो मैच में और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई जबकि पिछली बार वो टीम में नहीं थे."

पोंटिंग ने कहा, "श्रृंखला में बराबरी न केवल हार जैसी होगी बल्कि ये पिछली श्रृंखला से भी बुरा परिणाम होगा."

श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत को गाबा में पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 324 रन बनाने हैं और उसके दस विकेट बचे हुए है. अगर श्रृंखला बराबर रहती है तो बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी.

पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए क्योंकि भारत का जुझारूपन निरंतर नहीं बना रहेगा.

ये भी पढ़े: गाबा के विकेट पर दरार से सतर्क रहने की जरूरत : सिराज

उन्होंने कहा, "किसी मौके पर भारत का जुझारूपन कमजोर पड़ेगा. वो जैसा कर रहे हैं वैसा करना जारी नहीं रख सकते हैं और मुझे लगता है कि कल ऐसा हो सकता है. श्रृंखला के आखिरी दिन ड्रा के लिए खेलते हुए वो कुछ गलतियां करेंगे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जानता है कि उसे श्रृंखला जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक देना होगा."

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से कमजोर पड़ी भारतीय टीम के खिलाफ श्रृंखला बराबरी पर छूटना दो साल पहले बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम को मिली हार से भी बुरा परिणाम होगा.

ये भी पढ़े: शेन वॉर्न ने नटराजन पर लगाए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप?

कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौर में अपना जुझारूपन और जज्बा दिखाया है. चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों, कप्तान विराट कोहली और कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाजों के बिना खेल रहा है.

पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, "मुझे लगता है कि श्रृंखला का ड्रा होना दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा."

उन्होंने कहा, "मैं इसको इसी नजरिए से देखता हूं ये जानते हुए कि भारत को श्रृंखला में 20 खिलाड़ियों में से भी अंतिम एकादश चुनने में कितनी परेशानी हुई. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की अंतिम दो मैच में और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई जबकि पिछली बार वो टीम में नहीं थे."

पोंटिंग ने कहा, "श्रृंखला में बराबरी न केवल हार जैसी होगी बल्कि ये पिछली श्रृंखला से भी बुरा परिणाम होगा."

श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत को गाबा में पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 324 रन बनाने हैं और उसके दस विकेट बचे हुए है. अगर श्रृंखला बराबर रहती है तो बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी.

पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए क्योंकि भारत का जुझारूपन निरंतर नहीं बना रहेगा.

ये भी पढ़े: गाबा के विकेट पर दरार से सतर्क रहने की जरूरत : सिराज

उन्होंने कहा, "किसी मौके पर भारत का जुझारूपन कमजोर पड़ेगा. वो जैसा कर रहे हैं वैसा करना जारी नहीं रख सकते हैं और मुझे लगता है कि कल ऐसा हो सकता है. श्रृंखला के आखिरी दिन ड्रा के लिए खेलते हुए वो कुछ गलतियां करेंगे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जानता है कि उसे श्रृंखला जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक देना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.