हैदराबाद : टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने कहा है कि वे भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपन करना चाहते हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर ही किया था. सुंदर ने अपना टेस्ट डेब्यू हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से किया था. उन्होंने उस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी और चार विकेट भी लिए थे.
पहली पारी में उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिल कर 123 रनों की साझेदारी निभाई थी. उन्होंने 144 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए थे. और तीन विकेट लिए थे, जिसमें से एक विकेट स्टीव स्मिथ का विकेट भी था.
दूसरी पारी में उन्होंने 29 गेंदों पर 22 रन बनाए थे और भारत ने 328 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया था और गाबा टेस्ट तीन विकेट से जीता था और सीरीज 2-1 से जीती थी.
सुंदर ने कहा, "भारत के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करना एक ब्लेसिंग होगी."
यह भी पढ़ें- पहले टेस्ट में अश्विन, सुंदर और कुलदीप को मिल सकता है मौका
21 वर्षीय सुंदर ने कहा, "बिलकुल, मैं ओपनिंग करते हुए बड़ा हुआ हूं और नई गेंद से मैं काफी कॉम्फिंडेट महसूस करता हूं. इससे मुझे मदद मिलती है और मुझमें ये करने की क्षमता है. मुझे बस अच्छी गेंदों का सामना करना है. उन कंडीशंस में भी बल्लेबाज कर रन बनाने से मैं खुश हूं."