पोचेस्त्रा (साउथ अफ्रीका) : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने भारत के बांग्लादेश से तीन विकेट से फाइनल हारने के बाद कहा है कि वो बस उनका दिन नहीं था. आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी कर भारत ने 177 रन बनाए थे. बांग्लादेश को रवि बिश्नोई की मदद से भारत ने एक समय पर 102/6 के स्कोर पर ला खड़ा कर दिया था.
फिर बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने कप्तानी पारी खेली और 43 रन बना कर नाबाद रहे. इस पारी ने डीएलएस मेथड के तहत बांग्लादेश को जीत दिलवाई. ये बांग्लादेश की पहली अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी है. आपको बता दें कि साल 2016 में विंडीज के हारने के बाद 12 मैचों के बाद भारत रविवार को बांग्लादेश से हारा था. भारत ने आजतक कुल चार विश्व कप अपने नाम किए हैं.भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा,"ये हमारा दिन नहीं था. लड़कों ने बहुत अच्छा खेला लेकिन परिणाम हमारी तरफ नहीं रहा. जिस तरह हम लड़े उससे बहुत खुश हूं, गेंदबाजों ने अपना बेस्ट किया. टॉस से फर्क नहीं पड़ता, फर्क विकेट से पड़ता था."
गर्ग ने आगे कहा,"बांग्लादेश के गेंदबाजो ने बहुत अच्छी शुरुआत की. हमारे बल्लेबाजों ने भी अच्छा किया लेकिन हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे. 215-220 रन सही रहते. 178 कोई अच्छा स्कोर नहीं है."
यह भी पढ़ें- U19 WC: फाइनल में जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जोश में खोया होश, भारतीय खिलाड़ियों से की धक्का-मुक्की
गर्ग ने गेंदबाजों की तारीफ में कहा,"हमारे गेंदबाजों ने और उनके बल्लेबाजों ने अच्छा खेला. अपने गेंदबाजों से खुश हूं. साउथ अफ्रीका में खेलना अच्छा अनुभव था."