कोलकाता : ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच में एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. वो भारत से अभी भी 89 रन पीछे है.
हेलमेट पर लगी गेंद
-
#SpiritOfCricket #TeamIndia members rush to find out if Mohammad Mithun is fine after getting hit on the helmet. #PinkBallTest pic.twitter.com/zPUBqX5Zap
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SpiritOfCricket #TeamIndia members rush to find out if Mohammad Mithun is fine after getting hit on the helmet. #PinkBallTest pic.twitter.com/zPUBqX5Zap
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019#SpiritOfCricket #TeamIndia members rush to find out if Mohammad Mithun is fine after getting hit on the helmet. #PinkBallTest pic.twitter.com/zPUBqX5Zap
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
दूसरे दिन चायकाल के पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी के 5वें ओवर में इंशात ने मोहम्मद मिथुन को एक बाउंसर फेकी जोकि उनके हेलमट पर लगी. मिथुन गेंद की लाइन से हटने की कोशिश में नाकामयाब रहे और गेंद उनके दाहिने कान के पास लगी. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाज की तरफ और दौड़ और अंपायर ने फीजियो को बुलाया.
हालांकि मिथुन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और उन्हें उमेश यादव ने अगले ही ओवर में आउट कर दिया. उन्होंने 12 गेंद में 6 रन बनाए.
डे-नाइट टेस्ट : दूसरे दिन स्टम्प्स तक बांग्लादेश ने बनाए 6 विकेट पर 152 रन, भारत जीत से 4 विकेट दूर
डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले इंशात शर्मा की कहर बरपाती गेंदों का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इंशात उसी लय में दिखे और उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में शुरुआती तीन विकेट झटकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया.