ETV Bharat / sports

इरफान ने सुनाया अपनी फैन से जुड़ा किस्सा, बताया दूसरे धर्म की होने के बावजूद रखती थी उनके लिए रोजा - इरफान पठान

इरफान पठान ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी एक फैन उनके लिए रोजे रखा करती थी ताकि उनकी जगह टीम में बनी रहे.

इरफान पठान
इरफान पठान
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:49 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने हाल ही में पूर्व महिला क्रिकेटर रीमा मलहोत्रा से खास बातचीत की थी. उन्होंने इस खास बातचीत में अपने टीम इंडिया के दिनों के बारे में बताया कि उनको अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था साथ ही उन्होंने अपनी एक फैन के बारे में मजेदार किस्सा भी सुनाया.

इरफान पठान
इरफान पठान

इरफान ने कहा, "मेरा वनडे का एवरेज 24 के आस पास का है. लेकिन मैं नंबर-3 पर खेला हूं तो मेरा 32 का एवरेज रहा और स्ट्राइक रेट भी बढ़ गई है. बतौर ऑलराउंडर मैंने 32 के एवरेज के साथ-साथ हर मैच में विकेट निकाले हैं, लेकिन आज अगर 30 का एवरेज है और वो हर मैच में केवल एक विकेट निकालता है तो वो दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बन जाता है, तो फिर इरफान पठान क्यों नहीं."

इरफान ने आगे बताया, "हम अपने दम पर क्रिकेट खेले, हमने कभी जीहुजूरी नहीं की. हमारे लिए कोई एजेंट भी नहीं था. हम जितना भी खेले वो लोगों की दुआ है."

इरफान पठान
इरफान पठान

यह भी पढ़ें- विराट पर लगा 'ऑनलाइन जुआ' को बढ़ावा देने का आरोप, मद्रास कोर्ट में याचिका दर्ज

इरफान पठान ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, "मुझे याद है हम चंडीगढ़ में मैच खेल रहे थे, वहां एक लड़की मेरे पास पूजा का सामान ले कर आई थी. मिठाई लेकर आई थी और वो अपनी दोस्त के साथ आई. हम एक कॉफी शॉप में मिले थे, वो बहुत लंबे समय से मिलने की कोशिश कर रही थी. तो मैं मिला. उसकी दोस्त ने बताया कि ये लड़की आपके लिए रोजे रखती है, जबकि वो उसका धर्म नहीं है ताकि आप टीम में बने रहें. मुझे इतना प्यार मिला, इतनी दुआएं मिलीं जिसके वजह से मैं इरफान पठान बना हूं."

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने हाल ही में पूर्व महिला क्रिकेटर रीमा मलहोत्रा से खास बातचीत की थी. उन्होंने इस खास बातचीत में अपने टीम इंडिया के दिनों के बारे में बताया कि उनको अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था साथ ही उन्होंने अपनी एक फैन के बारे में मजेदार किस्सा भी सुनाया.

इरफान पठान
इरफान पठान

इरफान ने कहा, "मेरा वनडे का एवरेज 24 के आस पास का है. लेकिन मैं नंबर-3 पर खेला हूं तो मेरा 32 का एवरेज रहा और स्ट्राइक रेट भी बढ़ गई है. बतौर ऑलराउंडर मैंने 32 के एवरेज के साथ-साथ हर मैच में विकेट निकाले हैं, लेकिन आज अगर 30 का एवरेज है और वो हर मैच में केवल एक विकेट निकालता है तो वो दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बन जाता है, तो फिर इरफान पठान क्यों नहीं."

इरफान ने आगे बताया, "हम अपने दम पर क्रिकेट खेले, हमने कभी जीहुजूरी नहीं की. हमारे लिए कोई एजेंट भी नहीं था. हम जितना भी खेले वो लोगों की दुआ है."

इरफान पठान
इरफान पठान

यह भी पढ़ें- विराट पर लगा 'ऑनलाइन जुआ' को बढ़ावा देने का आरोप, मद्रास कोर्ट में याचिका दर्ज

इरफान पठान ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, "मुझे याद है हम चंडीगढ़ में मैच खेल रहे थे, वहां एक लड़की मेरे पास पूजा का सामान ले कर आई थी. मिठाई लेकर आई थी और वो अपनी दोस्त के साथ आई. हम एक कॉफी शॉप में मिले थे, वो बहुत लंबे समय से मिलने की कोशिश कर रही थी. तो मैं मिला. उसकी दोस्त ने बताया कि ये लड़की आपके लिए रोजे रखती है, जबकि वो उसका धर्म नहीं है ताकि आप टीम में बने रहें. मुझे इतना प्यार मिला, इतनी दुआएं मिलीं जिसके वजह से मैं इरफान पठान बना हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.