ETV Bharat / sports

मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं : इरफान पठान - irfan pathan latest news

इरफान पठान ने कहा है कि ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं. उन्होंने लय हासिल करने के लिए चार से छह हफ्ते का समय लग सकता है.

इरफान पठान
इरफान पठान
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:54 PM IST

बड़ौदा : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण ब्रेक के बाद जब वापसी करेंगे तो तेज गेंदबाजों को लय में आने में कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण भारत में अधिकतर क्रिकेटर मार्च से ही अभ्यास नहीं कर पाए हैं.

भारत वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित कोविड-19 देशों में तीसरे स्थान पर है, जहां हर गुजरते दिन के साथ मामले बढ़ रहे हैं. आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है. हालांकि, बीसीसीआई भारत में क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहती है, लेकिन कोरोना की वजह से अभी स्थितियां नहीं बन पा रही हैं.

इरफान पठान
इरफान पठान

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र के बोइसर में मई में ट्रेनिंग शुरू की जबकि ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने हाल में गाजियाबाद में नेट अभ्यास किया. अन्य खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं.

भारत की ओर से 29 टेस्ट और 120 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पठान ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं.'' उन्होंने कहा, ''उन्होंने लय हासिल करने के लिए चार से छह हफ्ते का समय लग सकता है. यह मुश्किल काम है और अगर आप 140-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो, एक गेंद फेंकने के लिए 25 गज दौड़ते हो और फिर कुछ ओवर फेंकते तो यह मुश्किल है.''

इरफान पठान ने कहा, ''हमारे शरीर में जकड़न आ जाती है, चोट का प्रबंधन भी अहम होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी तेज गेंदबाज को लय में आने में कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगता है इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को स्पिनरों और बल्लेबाजों की तुलना में थोड़ा अधिक सतर्क रहना होगा.''

बड़ौदा : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण ब्रेक के बाद जब वापसी करेंगे तो तेज गेंदबाजों को लय में आने में कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण भारत में अधिकतर क्रिकेटर मार्च से ही अभ्यास नहीं कर पाए हैं.

भारत वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित कोविड-19 देशों में तीसरे स्थान पर है, जहां हर गुजरते दिन के साथ मामले बढ़ रहे हैं. आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है. हालांकि, बीसीसीआई भारत में क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहती है, लेकिन कोरोना की वजह से अभी स्थितियां नहीं बन पा रही हैं.

इरफान पठान
इरफान पठान

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र के बोइसर में मई में ट्रेनिंग शुरू की जबकि ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने हाल में गाजियाबाद में नेट अभ्यास किया. अन्य खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं.

भारत की ओर से 29 टेस्ट और 120 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पठान ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं.'' उन्होंने कहा, ''उन्होंने लय हासिल करने के लिए चार से छह हफ्ते का समय लग सकता है. यह मुश्किल काम है और अगर आप 140-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो, एक गेंद फेंकने के लिए 25 गज दौड़ते हो और फिर कुछ ओवर फेंकते तो यह मुश्किल है.''

इरफान पठान ने कहा, ''हमारे शरीर में जकड़न आ जाती है, चोट का प्रबंधन भी अहम होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी तेज गेंदबाज को लय में आने में कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगता है इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को स्पिनरों और बल्लेबाजों की तुलना में थोड़ा अधिक सतर्क रहना होगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.