डबलिन: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर होने वाले ऐतिहासिक चार दिवसीय टेस्ट मैच में विलियम पोर्टरफील्ड आयरलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे. यह मैच 24 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा. इसके लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है.
इस मैच से पहले आयरलैंड टीम 18 से 19 जुलाई तक मिडिलसेक्स सेकेंड इलेवन के साथ अभ्यास मैच खेलेगी.
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए मार्क एडेयर, गैरी विल्सन और क्रेग यंग को टीम में शामिल किया गया है जबकि स्टुअर्ट पोयेंटनर, जॉर्ज डॉकरेल और जेम्स कैमरन तथा बैरी मैक्कैर्थी को 14 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है.
टीम- विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), मार्क अडेयर, एंड्रयू बालबर्नी, एंड्रयू मैकब्राइन, जेम्स मैककोलम, टिम मुर्टघ, केविन ओ-ब्रायन, बॉयड रैनकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टीवर्ट थॉम्पसन, लोरकन टकर, गैरी विल्सन, क्रेग यंग.
आईसीसी द्वारा पूर्ण सदस्य का दर्जा दिए जाने के बाद से यह आयरलैंड का तीसरा टेस्ट मैच है. उसने मई 2018 में पाकिस्तान के साथ पहला टेस्ट खेला था और इसके बाद देहरादून में अफगानिस्तान के साथ मार्च 2019 में दूसरा टेस्ट खेला था. इन दोनों मैचों में उसे हार मिली थी.