हैदराबाद : आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का 13वां मैच खेला जाएगा. जहां चार बार की चैंपियन टीम मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं, वहीं पंजाब की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले दोनों कप्तानों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. दोनों सिर्फ टीम के कप्तान नहीं हैं, दोनों टीम के ओपनर बल्लेबाज भी हैं.
![केएल राहुल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kl_3009newsroom_1601459262_1007_3009newsroom_1601469488_841.jpg)
इस सीजन अब तक दोनों टीमों की किस्मत काफी मिलती नजर आई. दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला, दोनों टीमों ने सुपर ओवर में मैच गंवा दिया. पंजाब को दिल्ली ने सुपर ओवर में हराया था और मुंबई को बैंगलोर ने सुपर ओवर में हराया था.
पंजाब जहां एक ओवर अपना पहला मैच गवां चुकी, फिर आरसीबी से जीती और तीसरा मैच राजस्थान से हार कर आ रही है, वहीं मुंबई को चेन्नई से हार कर, कोलकाता को हरा कर और बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीम में हार कर आ रही हैं.
![रोहित शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/einuystucae1ugq_2409newsroom_1600947286_891.jpg)
राहुल और रोहित दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है.
राहुल के पास ऑरेंज कैप
आईपीएल 2020 में तीन मैच खेल कर राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अपने नाम की है. उन्होंने अब तक 222 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं रोहित शर्मा ने अब तक केवल 100 रन ही बनाए हैं.
औसत और स्ट्राइक रेट में राहुल बेहतर
![राहुल और रोहित का आईपीएल करियर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9004119_rahul-vs-rohit1.jpg)
रोहित ने आईपीएल में 191 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 31.63 की औसत और 130.97 के स्ट्राइक रेट से 4998 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने 70 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 44.87 की औसत और 139.79 स्ट्राइक रेट से 2199 रन बनाए हैं.
केएल राहुल टॉप स्कोर में रोहित से आगे
आईपीएल में टॉप स्कोर में केएल राहुल का हाइएस्ट स्कोर 132 रन रहा है. रोहित का अधिकतम स्कोर 109 रन है.