कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मैच में लगातार छठी हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने गेंदबाजों की आलोचना की है.
कोलकाता की टीम ने गुरुवार को खेले गए इस मैच में कार्तिक के नाबाद 97 रनों की बदौलत छह विकेट पर 176 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान की टीम रियान पराग (47) और जोफ्रा आर्चर (नाबाद 27) की दमदार पारी की बदौलत तीन विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
IPL: राजस्थान की जीत के हीरो पराग, हिट विकेट होने वाले 10वें बल्लेबाज
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "मैं समझता हूं कि कुल मिलाकर हमारी गेंदबाजी ने कई बार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. मुझे लगता है कि कई बार हमारी बल्लेबाजी भी उतनी बेहतरीन नहीं रही जिसके कारण हम रन बनाने के बाद भी कई मैच नहीं जीत पाए. हमें बेहतर होने के लिए इस चीज पर ध्यान देना होगा और लड़कों को इस बारे में पता है."
लगातार छह मुकाबले हारने के बाद कार्तिक की कप्तानी पर भी सावल उठे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में कोलकाता पूरा प्रयास करेगी.
कार्तिक ने कहा, "जब परिणाम आपके पक्ष में नहीं आते, तो ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं और मैं इसे समझता हूं, लेकिन एक टीम के रूप में, हम बहुत सी चीजों को सही करने की कोशिश कर रहे हैं."
3 रन से शतक से चूके कार्तिक, केकेआर के लिए ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
उन्होंने कहा, "हम सही संयोजन बैठाने का प्रयास कर रहे हैं और हर मैच यह सोचकर खेल रहे है कि हम इसे जीत सकते हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि ड्रेसिंग रूम का माहौल सही रहे और उन्हें अपने कप्तान पर भरोसा हो."
उन्होंने कहा, "मेरा काम सामने से नेतृत्व करना है, लेकिन कभी-कभी नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आते. हम एक टीम के रूप में कोशिश कर रहे हैं और मुझे अपने खिलाड़ियों पर यकीन है, हम एक टीम के रूप में बेहतरीन वापसी करेंगे."