नई दिल्ली: मिशेल मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते और उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी.
क्रिकबज के मुताबिक, हैदराबाद की टीम मार्श की जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ चर्चा कर रही है, जिसने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था.
आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता. हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वो ज्यादा समय तक बाहर रहे थे.
ये भी पढे़ं- लय बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं : रहाणे
पिछले सीजन में रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में एड़ी की चोट के कारण मिशेल मार्श सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी जगह पर जेसन होल्डर को टीम में लिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले आईपीएल सीजन के क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से हार कर बाहर हो गई थी.