चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी चेन्नई में आज होने वाले ऑक्शन हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि वे कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन इस बार कहा जा रहा था कि वे इस नीलामी में शामिल हो सकते हैं. उनके अलावा टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी इस ऑक्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. आपको बता दें कि ये बड़ी बात है क्योंकि 2009 से जब से वे टीम से जुड़े हैं, वे हमेशा ऑक्शन कहा हिस्सा रहे हैं.
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस बात की पुष्टि की है कि धोनी और फ्लेमिंग नीलामी में नहीं आएंगे. फ्लेमिंग का नीलामी का हिस्सा न होने का कारण विदेश से भारत आ रहे लोगों पर कड़े नियम हैं. फ्लेमिंग को भारत आ कर सख्त क्वारंटाइन की अवधि पूरी करनी होगी. हालांकि विश्वनाथ ने साफ किया है कि नीलामी के दौरान वे धोनी और फ्लेमिंग के साथ लगातार जुड़े रहेंगे.
सीएके के सीईओ ने कहा, "वो (धोनी और फ्लेमिंग) आईपीएल ऑक्शन के लिए चेन्नई नहीं आएंगे लेकिन आज की तारीख में कई ऐसे माध्यम हैं जिससे हम जुड़े रहेंगे. वो हमारे साथ डिजिटली जुड़े रहेंगे."
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: जानिए फ्रेंचाइजी के नाम बदलने पर क्या बोलीं मालकिन प्रीति जिंटा
दूसरी टीमों की बात करें तो आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स माइक हेसन आईपीएल 2021 के ऑक्शन में शामिल होंगे. हेसन एक महीने पहले ही चेन्नई पहुंच गए थे और उन्होंने अपना क्वारंटाइन भी पूरा कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे. पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ऑक्शन के दौरान जुड़े रहेंगे. दिल्ली के ऑक्शन टेबल पर असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ और प्रवीण आमरे रहेंगे.