ETV Bharat / sports

किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला नाम, अब IPL में 'पंजाब किंग्स' के नाम के साथ उतरेगी

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:14 AM IST

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा.

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में ये 'पंजाब किंग्स' कहलाएगी. किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा.

यह भी पढ़ें- ISL - 7 : छेत्री के 200वें मैच में बेंगलुरू को मिली यादगार जीत

ये अचानक लिया गया फैसला नहीं है. मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है. टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही. अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिए नीलामी गुरूवार को होनी है.

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में ये 'पंजाब किंग्स' कहलाएगी. किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा.

यह भी पढ़ें- ISL - 7 : छेत्री के 200वें मैच में बेंगलुरू को मिली यादगार जीत

ये अचानक लिया गया फैसला नहीं है. मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है. टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही. अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिए नीलामी गुरूवार को होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.