चेन्नई : इंग्लैंड के मार्क वुड ने आईपीएल 2021 से पहले होने वाले ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया था. ईएसपीएल क्रिकइन्फो के मुताबिक, फ्रेंचाइजियों को जानकारी दी गई है कि वुड अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं इसलिए अपना नाम वापस ले रहे हैं. अब इसके एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज है जिसने ऑक्शन लिस्ट में लेट एंट्री मारी है.
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ इस लिस्ट में एंट्री मारी है. आपको बता दें कि रहीम पिछले 13 बार से ऑक्शन का हिस्सा हैं लेकिन उनको कोई फ्रेंचाइजी नहीं खरीदती, हालांकि उनका टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है.
रहीम का अकाउंट हैंडल करने वाली कंपनी ने हाल ही में कहा था कि मुशफिकुर रहीम ने ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है. साल 2006 में रहीम ने डेब्यू किया था. वे बांग्लादेश की टी-20 टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 20.03 की एवरेज और 120.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 1282 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढे़ं- IPL 2021: ये खिलाड़ी हुए रिलीज, इन्हें किया गया रिटेन...देखिए सभी टीमों की लिस्ट
इतना ही नहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.