अबुधाबी : आईपीएल के हर सीजन में कुछ मैचों के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड्स टीमें, बल्लेबाज या गेंदबाज अपने नाम कर जाते हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है. एक नजर शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले पिछले सत्रों के कुछ आंकड़ों पर-
आईपीएल का सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम सबसे बड़े स्कोर बनाने के रिकॉर्ड है जिसने पुणे वारियर्स के खिलाफ 2013 में पांच विकेट पर 263 और गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 में तीन विकेट पर 248 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 246 रन बनाए थे.
- आईपीएल में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम है जो 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन पर आउट हो गई थी. दूसरे पर रॉयल्स और तीसरे पर दिल्ली डेयरडेविल्स हैं जो क्रमश: आरसीबी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2009 और 2017 में क्रमश: 58 और 66 रन पर आउट हो गई थी.
- दिल्ली के खिलाफ 2017 में मुंबई इंडियंस को मिली 146 रन की जीत रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है. केकेआर दूसरे नंबर पर है जिसने गुजरात लायंस को 2016 में 144 रन से हराया था. अब तक आठ मैचों का फैसला सुपर ओवर से हुआ है जिसमें से तीन में केकेआर शामिल थी.
- एक मैच में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है जिसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 28 रन दिए थे. किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 में आरसीबी के खिलाफ 27 रन फालतू दिए थे.
बल्लेबाजी रिकॉर्ड :
- आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं जिन्होंने 12 सत्रों में 5412 रन बनाए हैं.
- चेन्नई के सुरेश रैना ने 5368 और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 4898 रन बनाए हैं.
- वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 326 छक्के जड़े हैं जबकि आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने 357 और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 297 छक्के लगाए हैं.
- गेल के नाम आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी है जिन्होंने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 66 गेंद में नाबाद 175 रन बनाये थे जो टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक भी है.
- केकेआर के ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158) दूसरे और डिविलियर्स (नाबाद 133) तीसरे स्थान पर हैं.
- गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छह शतक जमाये हैं जबकि कोहली के नाम पांच और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के नाम चार शतक हैं.
- किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2018 में 14 गेंद मे 51 रन बनाए जो आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक हैं.
- केकेआर के युसूफ पठान और सुनील नारायण ने क्रमश: 2014 और 2017 में 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था.
गेंदबाजी रिकॉर्ड :
- मुंबई के लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैचों में 7 . 14 की इकॉनामी रेट से 170 विकेट लिए हैं. दिल्ली के अमित मिश्रा (157) दूसरे और चेन्नई के हरभजन सिंह (150) तीसरे स्थान पर हैं. मलिंगा और हरभजन इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं.
- मुंबई के अलजारी जोसेफ के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है जिन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 . 4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे.
- दिल्ली के अमित मिश्रा ने आईपीएल में 147 मैचों में तीन बार हैट्रिक बनाई है. मुंबई के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने दो और चेन्नई के सैम कुरेन ने एक हैट्रिक बनाई है.
- केकेआर के सुनील नारायण ने छह बार चार विकेट लिए हैं. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 119 मैचों में 14 मेडन ओवर डाले.