शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच यहां के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मुंबई की टीम में 3 जबकि हैदराबाद में 1 बदलाव है. रोहित शर्मा ने वापसी कर ली है और वे मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. टीम ने अपने प्रमुख गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है. उनकी जगह जेम्स पैटिनसन और धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया है. वहीं, हैदराबाद में अभिषेक शर्मा की जगह प्रियम गर्ग खेल रहे हैं.
-
#SRH have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians.#Dream11IPL pic.twitter.com/VfUHg35BVJ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SRH have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians.#Dream11IPL pic.twitter.com/VfUHg35BVJ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020#SRH have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians.#Dream11IPL pic.twitter.com/VfUHg35BVJ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच 'करो या मरो' की तरह है. हैदराबाद 13 मैचों में छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. अगर वो मुंबई को हरा देती है, तो फिर वो दिल्ली कैपिटल्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में हारने वाली टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 14 अंकों पर होगी. ऐसे में फिर नेट रन रेट पर प्लेऑफ की बाकी दो टीमों का फैसला आएगा.
हैदराबाद का नेट रन रेट कोलकाता, दिल्ली और बेंगलोर तीनों से बेहतर है. इसलिए मुंबई के खिलाफ जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.
चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई अपने पिछले मुकाबलों में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
इन दोनों टीमों के बीच बीते 4 अक्टूबर को हुए पिछले मैच में में सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
टीम-
सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर (c), रिद्धिमान साहा (w), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी.