दुबई : किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता का शुक्रवार रात को निधन हो गया. इसी कारण उनकी टीम शनिवार को सनारइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर उतरे.
पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "अपने पिता को पिछली रात खो दिया, लेकिन अगले दिन पारी की शुरुआत करने को तैयार. तुम्हें बहुत आगे जाना है मैंडी (मनदीप)."
-
Lost his father last night, but Mandy’s out here to open! 🙌
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Way to go, Mandy#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRH
">Lost his father last night, but Mandy’s out here to open! 🙌
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020
Way to go, Mandy#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRHLost his father last night, but Mandy’s out here to open! 🙌
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020
Way to go, Mandy#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRH
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, "मनदीप सिंह आज के मैच में खेलने उतरे, काफी बहादुर हैं. पिता को खो दिया.. फिर भी वह यहां बहादुरी से खड़े हैं. आपको और आपके परिवार को मजबूती मिले."
मनदीप को शनिवार वाले मैच में मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. वह इससे पहले तीन मैच खेल चुके हैं लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे. पिछली तीन पारियों में उन्होंने 27, छह और शून्य का स्कोर किया था. इस मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 17 रन बनाए.
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया.
हैदराबाद ने पंजाब को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था और 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रनो पर रोक दिया था. इस आसान से लक्ष्य को हैदराबाद हासिल नहीं कर सकी और एक गेंद पहले ही 114 रनों पर ऑल आउट हो गई.
एक समय हैदराबाद मैच जीतती दिख रही थी लेकिन पंजाब ने बाजी पलट दी. हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने 35 रन बनाए. विजय शंकर ने 25 रन बनाए.
बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी पंजाब के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. निकोलस पूरन पंजाब के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए. लोकेश राहुल ने 27 रन बनाए. क्रिस गेल ने 20 रन बनाए.
हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.