ETV Bharat / sports

IPL 2020: पंजाब के खिलाफ पिछले हार का बदला लेने उतरेगी बैंगलोर की टीम - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

किंग्स इलेवन पंजाब विस्फोटक क्रिस गेल के सहारे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने का प्रयास करेगा.

IPL 2020
IPL 2020
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 4:05 PM IST

शारजाह: आईपीएल-2020 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

देखिए वीडियो

किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ करीबी मैच गंवाए हैं. उसने जो सात मैच खेले हैं उनमें से छह में उसे हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

पंजाब के लिए इस सीजन में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बल्ले को छोड़कर कुछ भी सही नहीं चल रहा है. बाकी कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा है. अभी तक बेंच पर बैठे क्रिस गेल इस मैच में खेल सकते हैं.

IPL 2020, KXIP, RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि गेल पिछले मैच में खेलने वाले थे लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण वह खेल नहीं पाए. अब गेल अस्पताल से भी वापस लौट आए हैं. उम्मीद है कि वह इस सीजन अपना पहला मैच खेलेंगे. गेल के आने से टीम को मजबूती मिलेगी.

अब देखना होगा कि उनके साथ पारी की शुरुआत कौन करता है, राहुल या मयंक. संभवत: मयंक को गेल के साथ देखा जा सकता है. राहुल भारतीय टीम के लिए पांच नंबर पर खेल चुके हैं और पंजाब के पास इस नंबर पर कोई बल्लेबाज भी नहीं है जो तेजी से रन बना सके. राहुल यह कर सकते हैं इसलिए राहुल को इस मैच में मध्य क्रम की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

युवा बल्लेबाजों ने निराश किया है. चाहे वो प्रभसिमरन सिंह हो या मनदीप सिंह. यह भी हो सकता है कि टीम बदलाव करे और करुण नायर को फिर मौका दे.

IPL 2020, KXIP, RCB
किंग्स इलेवन पंजाब

गेंदबाजी में तो टीम में बदलाव की संभावना कम ही है. मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई टीम की अहम कड़ी है. बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब ने दो लेग स्पिनरों की रणनीती अपनाई थी जो असरदार साबित हुई थी और विराट कोहली-अब्राहम डिविलियर्स दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.

इस मैच में कोच अनिल कुंबले अगर यही रणनीति अपनाते हैं तो मुजीब उर रहमान की जगह मुरुगन अश्विन को देखा जा सकता है.

लेकिन पंजाब को सतर्क रहने की जरूरत है जिसका कारण बैंगलोर का इन फॉर्म बल्लेबाजी आक्रमण. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल फॉर्म में हैं और एरॉन फिंच भी. कोहली का बल्ला भी चल रहा है. डिविलियर्स ने पिछले मैच में जिस विकेट पर जिस तरह की बल्लेबाजी की थी वो पंजाब के लिए बड़ी खतरे की घंटी है.

IPL 2020, KXIP, RCB
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

इसलिए पंजाब को ज्यादा सतर्क रहना होगा क्योंकि अगर कोहली और डिविलियर्स एक साथ चल गए तो मजबूत से मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को परेशान कर देंगे.

बैंगलोर की गेंदबाजी भी अच्छी चल रही है. क्रिस मौरिस के आने से इसे मजबूती मिली है. इसुरु उदाना ने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है.

स्पिन में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जो जुगलबंदी दिखाई थी वो पंजाब के खिलाफ एक बार फिर देखने को मिल सकती है जो पंजाब के कमजोर मध्य क्रम के लिए परेशानी का सबब रहेगा.

IPL 2020, KXIP, RCB
हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो पंजाब और बैंगलोर के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें पंजाब ने 13 जबकि बैंगलोर ने 12 मुकाबले जीते हैं.

टीमें (संभावित)

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, अब्राहम डिविलियर्स, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

शारजाह: आईपीएल-2020 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

देखिए वीडियो

किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ करीबी मैच गंवाए हैं. उसने जो सात मैच खेले हैं उनमें से छह में उसे हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

पंजाब के लिए इस सीजन में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बल्ले को छोड़कर कुछ भी सही नहीं चल रहा है. बाकी कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा है. अभी तक बेंच पर बैठे क्रिस गेल इस मैच में खेल सकते हैं.

IPL 2020, KXIP, RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि गेल पिछले मैच में खेलने वाले थे लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण वह खेल नहीं पाए. अब गेल अस्पताल से भी वापस लौट आए हैं. उम्मीद है कि वह इस सीजन अपना पहला मैच खेलेंगे. गेल के आने से टीम को मजबूती मिलेगी.

अब देखना होगा कि उनके साथ पारी की शुरुआत कौन करता है, राहुल या मयंक. संभवत: मयंक को गेल के साथ देखा जा सकता है. राहुल भारतीय टीम के लिए पांच नंबर पर खेल चुके हैं और पंजाब के पास इस नंबर पर कोई बल्लेबाज भी नहीं है जो तेजी से रन बना सके. राहुल यह कर सकते हैं इसलिए राहुल को इस मैच में मध्य क्रम की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

युवा बल्लेबाजों ने निराश किया है. चाहे वो प्रभसिमरन सिंह हो या मनदीप सिंह. यह भी हो सकता है कि टीम बदलाव करे और करुण नायर को फिर मौका दे.

IPL 2020, KXIP, RCB
किंग्स इलेवन पंजाब

गेंदबाजी में तो टीम में बदलाव की संभावना कम ही है. मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई टीम की अहम कड़ी है. बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब ने दो लेग स्पिनरों की रणनीती अपनाई थी जो असरदार साबित हुई थी और विराट कोहली-अब्राहम डिविलियर्स दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.

इस मैच में कोच अनिल कुंबले अगर यही रणनीति अपनाते हैं तो मुजीब उर रहमान की जगह मुरुगन अश्विन को देखा जा सकता है.

लेकिन पंजाब को सतर्क रहने की जरूरत है जिसका कारण बैंगलोर का इन फॉर्म बल्लेबाजी आक्रमण. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल फॉर्म में हैं और एरॉन फिंच भी. कोहली का बल्ला भी चल रहा है. डिविलियर्स ने पिछले मैच में जिस विकेट पर जिस तरह की बल्लेबाजी की थी वो पंजाब के लिए बड़ी खतरे की घंटी है.

IPL 2020, KXIP, RCB
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

इसलिए पंजाब को ज्यादा सतर्क रहना होगा क्योंकि अगर कोहली और डिविलियर्स एक साथ चल गए तो मजबूत से मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को परेशान कर देंगे.

बैंगलोर की गेंदबाजी भी अच्छी चल रही है. क्रिस मौरिस के आने से इसे मजबूती मिली है. इसुरु उदाना ने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है.

स्पिन में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जो जुगलबंदी दिखाई थी वो पंजाब के खिलाफ एक बार फिर देखने को मिल सकती है जो पंजाब के कमजोर मध्य क्रम के लिए परेशानी का सबब रहेगा.

IPL 2020, KXIP, RCB
हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो पंजाब और बैंगलोर के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें पंजाब ने 13 जबकि बैंगलोर ने 12 मुकाबले जीते हैं.

टीमें (संभावित)

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, अब्राहम डिविलियर्स, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

Last Updated : Oct 15, 2020, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.