दुबई : कप्तान इयोन मॉर्गन के अर्धशतक की बदौलत कोलकता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन के 54 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 192 रनों का लक्ष्य दिया है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 191 रन बनाए.
टीम का पहला विकेट नितिश राणा के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले ही जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इसके बाद ओपनर शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने 71 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.
गिल 24 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. जबकि त्रिपाठी ने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक एक बार फिर नाकामयाब हुए. ये दोनों ही खिलाड़ी बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए.
कप्तान इयोन मॉर्गन और आंद्रे रसल ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि 11 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से रसल 25 रन बनाकर कार्तिक त्यागी का शिकार बने.
वहीं मॉर्गन ने 35 गेदों पर 68 रन बनाए और नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. पैट कमिंस ने 15 रन बनाए. जबकि कमलेश नागरकोटी 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 3 विकेट, कार्तिक त्यागी ने 2 जबकि श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिए.
बता दें कि इस मैच में हार से किसी एक टीम का के प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है. दोनों टीमें इस समय 13 मैचों में 12 अंक लिए हुए हैं. इस सीजन में दोनों टीमें जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो कोलकाता ने राजस्थान को 37 रनों से हराया था.
कोलकाता ने इस मैदान पर तीन मैचों में एक जीते हैं और दो हारे हैं जबकि राजस्थान ने राजस्थान ने छह मैचों में केवल एक ही जीता है जबकि पांच हारे हैं.
राजस्थान ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल की इस मैच में वापसी हुई है. वहीं, रिंकू सिंह की जगह शिवम मावी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.