हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. मुंबई इंडियंस चार बार की आईपीएल विजेता है, वहीं दिल्ली पहली बार फाइनल खेलेगी. ये मुकाबला दुबई में मंगलवार को खेला जाएगा.
दिल्ली की आईपीएल 2020 की शुरुआत धमाकेदार रही थी लेकिन फिर बीच में वे लगातार चार मैच हार गए थे जिसके बाद उनके प्लेऑफ में जाने पर सवाल खड़े हो गए थे. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला था जिसके बाद उन्होंने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली थी. अंकतालिका पर वे नंबर-2 पर लीग स्टेज खत्म किया. उन्होंने क्वॉलीफायर 1 मुंबई के खिलाफ खेला था जो वे हार गए थे. अब सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर वे फाइनल में पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि ये दिल्ली के लिए लगातार दूसरा सीजन है जब वे आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचे हैं. अब यहां पढ़िए कैसा रहा दिल्ली का आईपीएल 2020 फाइनल तक का सफर-
मिली थी एक 'सुपर' शुरुआत
अपने सीजन की शुरुआत दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेल कर की थी. ये मैच टाई हो गया था. सुपर ओवर में कगिसो कबाडा ने सिर्फ 2 रन दिए और 2 विकेट भी ले लिए थे. सुपर ओवर में गया ये मैच दिल्ली ने जीत लिया था.
धमाकेदार रहा सीजन का पहला हाफ
दिल्ली के सामने अगले मैच में एमएस धोनी की सीएसके थी, जिनको उन्होंने 44 रन से हरा दिया. उसके बाद वॉर्नर के वॉरियर्स ने अपनी चुनौती दिल्ली के सामने रखी. दिल्ली अपनी जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई और 15 रनों से मैच गंवा बैठी. इस हार के बाद दिल्ली ने जबरदस्त वापसी की और अपने अगले तीन मैच लगातार जीते. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी और राजस्थान को हरा दिया.
फिर सामने आई 'मुंबई' नाम का स्पीडब्रेकर
सीजन के अपने सातवें मैच में दिल्ली को मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलना था. उस समय दिल्ली प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर पर थी और मुंबई नंबर-2 पर थी. दिल्ली ने मुंबई के सामने घुटने टेक दिए थे और सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ गई थी. मुंबई से वे पांच विकेट से हारे.
मुंबई के सदमे से उभरी दिल्ली, दो मैचों के बाद फिर लड़खड़ाई
मुंबई से मिली हार के बाद दिल्ली से शानदार वापसी की और राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. उसके बाद दिल्ली का वो दौर आया जो सबसे खराब था. लगातार चार मैच हारे जिसके बाद उनके प्लेऑफ में जाने पर सवाल खड़े हो गए. उन्होंने पंजाब, कोलकाता, हैदराबाद और फिर एक बार मुंबई से मुंह की खाई. इस बार मुंबई ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बीच दिल्ली के गब्बर शिखर धवन पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाए.
प्लेऑफ में हुई एंट्री
अय्यर की आर्मी का आखिरी लीग मैच कोहली की टोली से हुआ. ये मैच दिल्ली ने छह विकेट से जीता और प्लेऑफ में पहुंच गई. उन्होंने 19 ओवर में 153 रनों को चेज कर लिया था. उन्होंने अंकतालिका पर दूसरा स्थान हासिल किया और बैंगलोर ने हारने के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाई और तीसरे नंबर पर आई.
दो बार मुंबई से हारने के बाद फिर क्वॉलीफायर 1 में हुआ सामना
इस सीजन तीसरी बार दिल्ली और मुंबई का सामना क्वॉलीफायर 1 में हुआ. ये मैच अगर दिल्ली जीत जाती तो सीधे फाइनल में पहुंच जाती. मुंबई ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान रोहित शर्मा ने अपना विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया. लेकिन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक और हार्दिक पांड्या ने स्कोरबोर्ड पर 200/5 का स्कोर दर्ज कर दिया.
फिर दिल्ली की बल्लेबाजी की बारी आई. उस मैच में दिल्ली पूरी तरह फेल नजर आई. बिना खाता खोले उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए थे. मार्कस स्टोइनिस (65) और अक्षर पटेल (42) ने हारने का फासला कम किया और दिल्ली 57 रनों से हारी.
वॉर्नर के वॉरियर्स को क्वॉलीफायर 2 में रौंदा
कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद को क्वॉलीफायर 2 हरा कर इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट किया, मार्कस स्टोइनिस से दिल्ली ने ओपनिंग करवाई और ये काम भी आई. टॉप ऑर्डर ने मिल कर 20 ओवर में 189/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
गेंदबाजी भी दिल्ली ने शानदार की और पांच ओवर के भीतर तीन विकेट चटका दिए. फिर केन विलियमसन और जेसन होल्डर से हैदराबाद के फैंस को उम्मीद थी, लेकिन वे भी अपना विकेट गंवा बैठे. स्टोइनिस ने उनको 67 रनों पर पेवेलियन का रास्ता दिखाया और 17 रनों से जीत हासिल कर अपना आईपीएल का फाइनल खेलने का सपना सच किया.