दुबई: आईपीएल 2020 के 7वें मैच के लिए दुबई के अंतरराष्ट्रीय मैदान पर चेन्नई के धुरंधर करेंगे दिल्ली की धाकड़ टीम का मुकाबला जिसमें फिलहाल अपडेट ये है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
बता दें कि चेन्नई की टीम में कुल एक बदलाव किया गया है जिसमें लुंगी एनगिडी की जगह जोश हेजलवुड को मौका दिया गया है वहीं दिल्ली की टीम में आज आर अश्विन की जगह अमित मिश्रा को जगह दी गई है. इसके अलावा मोहित शर्मा की जगह आवेश खान खेलेंगे.
बता दें कि धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उन्होंने अपना पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई के साथ खेला था. इस मैच मैं चेन्नई ने 5 विकटों से जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरी ओर चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स का सामना किया था जो कि एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें उनको 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात करें तो उनको किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपरओवर में शानदार जीत मिली.
टीम:
चेन्नई सुपरकिंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम क्यूरन, रुतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पीयूष चावला
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिच नार्जे, अवेश खान