दुबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के साथ साथ सभी बाकी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट गुरुवार को हुआ था जिसका परिणाम आ चुका है. इसमें खिलाड़ी नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद अब वे दुबई में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल सकते हैं.
गुरुवार को सौरव गांगुली ने भी साफ कर दिया था कि शुक्रवार को आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ के पॉजिटिव आने के बाद टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी की सेहत को फर्क नहीं पड़ा है. कहा जा रहा था कि इस सीजन का ओपनिंग मैच सीएसके नहीं खेलेगी, इसकी जगह विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम आरसीबी ओपनिंग मैच खेलेगी.
हालांकि सीएसके ने कभी ये नहीं कहा था कि वे आईपीएल 2020 के लिए ओपनिंग मैच नहीं खेलेंगे. सीएसके के एक सूत्र ने बताया, "ये कोई दिक्कत नहीं है. हमको बहुत खुशी होगी अगर हम पहला मैच खेलें."
यह भी पढ़ें- US OPEN 2020: दूसरे दौर में हारे एंडी मरे, 20 वर्षीय खिलाड़ी ने सीधे सेटों में हराया
चेन्नई अभी तक इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की थी. वो 21 अगस्त को दुबई पहुंचे थे और उन्हें 28 अगस्त को ट्रेनिंग शुरू करनी थी. इससे पहले सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने कहा था कि टीम दूसरे दौर की जांच के बाद शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करेगी.