अबू धाबी: मोहम्मद सिराज पिछले कुछ साल पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक थे, लेकिन उनकी विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें RCB के कॉम्बिनेशन में बने रहने में मदद की. हालांकि, बुधवार को, सिराज ने विराट कोहली और RCB टीम प्रबंधन को नई गेंद से 3 विकेट लेकर और 2 मेडन ओवर डाल कर राहत की सांस दी.
नई गेंद को क्रिस मॉरिस के साथ साझा करते हुए, मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दोनों तरह से स्विंग करने की क्षमता को दर्शाया. जिसके बाद उन्होंने शीर्ष क्रम को तगड़े झटके दिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर डाले और 3 विकेट हासिल किए. सिराज आईपीएल के इतिहास में एक ही मैच में 2 मेडन ओवरों डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
![IPL 2020: 2 maidens - RCB pacer Mohammed Siraj sets new record after decimating KKR top-order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9267602_hbfty.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज को पहली सफलता मिली जब उन्होंने राहुल त्रिपाठी को एक वास्तविक इन-स्विंगर खिलाते हुए आउट किया. सिराज शानदार लय में थे तभी उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा के रूप में दूसरा मौका मिला. उसके बाद टॉम बेंटन के रूप में सिराज ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया.
बता दें कि IPL के 13वें सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर बेहद आसान जीत हासिल की. बैंगलोर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोलकाता को 20 ओवरों में 8 विकेट पर 84 रनों से आगे नहीं जाने दिया.
ये आसान सा लक्ष्य बेंगलोर जैसी इन-फॉर्म टीम के लिए मुश्किल नहीं था. बेंगलोर ने 13.3 ओवरों में इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया.