कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं छीननी चाहिए थी. इंजमाम का कहना है कि सरफराज ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और उसको उस वक्त कप्तानी से हटाया गया जब वे कप्तानी में अनुभव हासिल कर रहे थे.
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए इंजमाम ने कहा, "सरफराज ने पाकिस्तान को कई जीत दिलाई और वो एक कप्तान के तौर पर भी अच्छा करना चाहते थे लेकिन जब वे अपनी गलतियों से सीख ले रहे थे तभी उनको कप्तानी से हटा दिया गया."
गौरतलब है कि इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे थे. उनके कार्यकाल में उन्होंने कई बार कप्तानी की है. उसके बाद इंजमाम की जगह मिस्बाह उल हक को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया और तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज से तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छीन ली गई.
इंजमाम ने कहा, "सरफराज ने हमें चैंपियन्स ट्रॉफी जिताई और टी-20 क्रिकेट में हमको नंबर-1 बनाया. उसने कई अच्छी जीत भी दिलाई हैं. उसको बोर्ड द्वारा कुछ समय और कप्तानी करने देना चाहिए था."
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के फैंस के लिए खुशखबरी! सैम करन का COVID-19 टेस्ट आया नेगेटिव
गौरतलब है कि पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी अजहर अली कर रहे हैं और सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम हैं. साथ ही उन्होंने इमरान खान की कप्तानी की तारीफों के पुल बांधे.