कटक: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज यहां के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शे होप ने एक खास उपलब्धि हासिल की.
इस मैच में शे होप ने अपने 3000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वे ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
शे होप 42 रनों की परी खेलकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने विंडीज के विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
आपको बता दें कि वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का नाम है. उन्होंने ये कारनामा 57 पारियों में किया था.
शे होप ने ये कमाल 67 पारियों में किया है. इस लीस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं. बाबर ने 68 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे.
वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से पूर्व खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने 69 पारियों में ये कारनामा किया था, जबकि ब्रायन लारा ने 79 पारियों में ऐसा किया था.
आपको बता दें कि शे होप ने 50 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए और मोहम्मद शमी का शिकार हुए.