हैदराबाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब वे एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. कपिल देव के नाम 155 विकेट थे.
इंशात शर्मा ने मैच के 47वें ओवर में वेस्टइंडीज के जेहमर हेमिल्टन का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की. उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 156 विकेट हो गए हैं. इस सूची में अनिल कुंबले 200 विकेट के साथ टॉप पर हैं. जहीर खान 38 टेस्ट मैचों में 147 विकेट के साथ चौथे स्थान पर है.
आपको बता दें कि इंशात ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 57 रन की पारी खेली थी. ये उनकी टेस्ट क्रिकेट में पहली हाफ सेंचुरी थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे. जिसके जवाब में विंडीज टीम 117 रनों पर ऑल आउट हो गई.