विशाखापट्टनम : आज विशाखापट्टनम के राज शेखरा रेड्डी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. जहां भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
भारत के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए की गई प्रेस कॉन्फेंस में ये स्पष्ट किया है कि विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा टीम का हिस्सा होंगे.विराट ने कहा, "साहा पूरी तरीके से फिट हैं. वो हमारे लिए श्रृंखला की शुरूआत करने जा रहे हैं. जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह चोटिल हो गए. मेरे अनुसार वह दुनियां के सबसे अच्छा विकेटकीपर है.टीम में ये बदलाव पहले टेस्ट के लिए किये गए हैं."कप्तान विराट कोहली द्वारा विशाखापट्नम में मैच से पहले की गई प्रेस कॉन्फेंस में रोहित शर्मा के रोल को लेकर भी स्पष्ट किया है कि उन्हें पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे. हम सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ जल्दीबाजी नहीं करेंगे. उन्हें अपनी लय में आने के लिए समय दिया जाएगा.इंडिया टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (WC), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस (c), क्विंटन डी कॉक (WC), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केसरी महाराज, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा