हैदराबाद : आज क्रिकेट जगत में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए. जहां दो मैचों में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया वहीं एक मैच टीम कीवी के खाते में गया. गौरतलब है कि इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच वनडे मैच हुआ, विराट कोहली की नेतृत्व वाली भारतीयी टीम और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ और अंडर-19 विश्व कप में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग हुआ.
टीम इंडिया के फैन के हाथ में भारत का झंडा
न्यूजीलैंड बनाम भारत (टी-20 अंतरराष्ट्रीय)
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ईडन पार्क में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया है. टॉस जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद कीवियों ने भारत को 204 रनों का लक्ष्य दिया था जो भारत ने चार विकेट खो कर ही हासिल कर लिया था.
विराट कोहली और केन विलियमसन न्यूजीलैंड ए बनाम इंडिया एन्यूजीलैंड ए ने दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में इंडिया ए को 29 रन से हराकर तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने 144 गेंद में 135 रन की पारी खेली. बता दें कि इंडिया ए ने दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ए ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 295 रन बनाए. जवाब में इंडिया ए टीम नौ विकेट पर 266 रन की बना सकी. क्रुणाल पांड्या ने 48 गेंद में 51 रन बनाए.भारत बनाम न्यूजीलैंड (अंडर-19 विश्व कप लीग मैच)भारत ने अंडर-19 विश्व कप के एक लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की है. भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और दिव्यांश सक्सेना की अर्धशतकीय पारी और स्पिनर्स की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को डीएलएस के तहत 44 रनों से हराया. इसका मतलब ये हुआ कि अब भारतीय टीम 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर लीग क्वॉर्टरफाइनल खेलेगी.