इंदौर : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली बांग्लादेश के बल्लेबाजों को ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की गेंदों को समझने में ही मुश्किल हो रही थी. तीन ओवर तक बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला था.
भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े कैच
टॉस के अलावा बांग्लादेश के लिए एक अच्छी बात ये भी रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने उसके बल्लेबाजों के कुछ कैच टपकाए. बावजूद इसके बांग्लादेश की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. मोहम्मद शमी ने दूसरे सत्र के आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए. तीसरे सत्र में शमी अपने पहले ओवर में हैट्रिक नहीं ले सके.
रहीम रहे सर्वोच्च स्कोरर
शमी ने पहले सैट बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (43) को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर मेहेदी हसन मिराज को एलबीडब्ल्यू कराए. ये दोनों विकेट 140 के कुल स्कोर पर ही गिरे. रहीम ने संघर्ष करते हुए 105 गेंदों का सामना किया और चार चौकों सहित एक छक्का लगाया.
सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने
रहीम अभी तक टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे हैं लेकिन इसमें विराट कोहली का योगदान रहा है जिन्होंने पहले सत्र में रहीम का कैच छोड़ दिया था. पहले सत्र में अजिंक्य रहाणे ने मोमिनुल हक का कैच भी छोड़ा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे सत्र में मोमिनल को बोल्ड कर बांग्लादेश को 99 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया. उन्होंने रहीम के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की.
इसी के साथ अश्विन भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए. उनसे आगे अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं. अश्विन ने इसके बाद महामुदुल्लाह का भी विकेट लिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 रन बनाए। उनका विकेट 115 रनों पर गिरा.
शमी ने लगातार दो गेंदों पर झटके दो विकेट
मोहम्मद मिथुन 36 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोमिनुल हक (कप्तान) 37 रन और मुश्फीकुर रहीम 43 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से शमी ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट लिया. चायकाल से पहले ओवर में शमी ने कहर बरपाते हुए दो गेंदों में दो विकेट झटका.
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है. इससे पहले उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरूल कायेस, शादमान, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, लिटन दास, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, इबादोत