मोहाली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे चौथे वनडे में शिखर धवन और रोहित शर्मा की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है.हालांकि जब रोहित शर्मा और शिखर धवन खेल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आज 400 का आंकड़ा भी छू सकती है.
Innings Break
— BCCI (@BCCI) March 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
143 from @SDhawan25 and a gritty 95 from @ImRo45 guides #TeamIndia to a total of 358/9 in 50 overs #INDvAUS pic.twitter.com/n2VjIinjCv
">Innings Break
— BCCI (@BCCI) March 10, 2019
143 from @SDhawan25 and a gritty 95 from @ImRo45 guides #TeamIndia to a total of 358/9 in 50 overs #INDvAUS pic.twitter.com/n2VjIinjCvInnings Break
— BCCI (@BCCI) March 10, 2019
143 from @SDhawan25 and a gritty 95 from @ImRo45 guides #TeamIndia to a total of 358/9 in 50 overs #INDvAUS pic.twitter.com/n2VjIinjCv
रोहित शर्मा अपना शतक बनाने से चूक गए और 95 के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन ने तूफानी पारी खेलनी शुरू की अपने करियर का बेस्ट वनडे स्कोर बनाया. भारतीय टीम 358 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
रिषभ पंत ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन अपना अर्धशतक नहीं बना पाया. भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए थे. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी के दोनों वनडे के लिए आराम लिया है इसलिए रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.
इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा की जगह युववेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है. अंबाती रायडु की फॉर्म के चलते उनको भी इस मैच के लिए ड्रॉप किया गया है भारत के बैकअप ओपनर केएल राहुल को शामिल किया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा, धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (wk), विजय शंकर, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया - एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, झे रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जंपा