ETV Bharat / sports

अभ्यास की कमी को हरमनप्रीत ने बताई हार की वजह, कहा- लय में आने में समय लगेगा

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:06 PM IST

हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें पिछले एक साल से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला. एक टीम के तौर पर किसी भी श्रृंखला के लिए आपको एक साथ समय बिताने की जरूरत होती है."

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

लखनऊ : भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पहले एकदिवसीय मैच को गंवाने के बाद कहा कि टीम को मैच अभ्यास की कमी खली और कोविड-19 के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहने के कारण उन्हें लय हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा.

ये भी पढ़े- बायो बबल में खिलाड़ियों को समझने और क्रिकेट पर बात करने का मौका मिला : शास्त्री

भारतीय टीम लगभग एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही थी जिसमें उसे आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली. दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें पिछले एक साल से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल के दौरान तीन मैचों के अलावा हमें टीम के तौर पर तैयारी करने का कोई मौका नहीं मिला. एक टीम के तौर पर किसी भी श्रृंखला के लिए आपको एक साथ समय बिताने की जरूरत होती है."

दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम

अपना 100वां एकदिवसीय खेलने वाली इस खिलाड़ी ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने लय हासिल किया है लेकिन एक टीम के तौर पर लय बरकरार रखने के लिए समय की जरूरत होती है. हम अगले मैच में ऐसा करना चाहेंगे."

ये भी पढ़े- IND W vs SA W : पहले एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट हराया

हरमनप्रीत ने कहा, "हमने अच्छी गेंदबाजी की. हमने अपना विकेट गंवाया लेकिन हमने इतनी आसानी से विकेट नहीं खोया. हम अगले मैच में एक अच्छी पार्टनरशिप करने की कोशिश करेंगे क्योंकि लंबे प्रारूप के खेल में आपको उन साझेदारियों की जरूरत होती है."

भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्टेलिया के खिलाफ आठ मार्च को खेला था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले उन्हें नेट अभ्यास के लिए सिर्फ दो दिनों का समय मिला.

भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर महज 177 रन ही बना पाई दक्षिण अफ्रीका ने 59 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

लखनऊ : भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पहले एकदिवसीय मैच को गंवाने के बाद कहा कि टीम को मैच अभ्यास की कमी खली और कोविड-19 के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहने के कारण उन्हें लय हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा.

ये भी पढ़े- बायो बबल में खिलाड़ियों को समझने और क्रिकेट पर बात करने का मौका मिला : शास्त्री

भारतीय टीम लगभग एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही थी जिसमें उसे आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली. दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें पिछले एक साल से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल के दौरान तीन मैचों के अलावा हमें टीम के तौर पर तैयारी करने का कोई मौका नहीं मिला. एक टीम के तौर पर किसी भी श्रृंखला के लिए आपको एक साथ समय बिताने की जरूरत होती है."

दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम

अपना 100वां एकदिवसीय खेलने वाली इस खिलाड़ी ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने लय हासिल किया है लेकिन एक टीम के तौर पर लय बरकरार रखने के लिए समय की जरूरत होती है. हम अगले मैच में ऐसा करना चाहेंगे."

ये भी पढ़े- IND W vs SA W : पहले एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट हराया

हरमनप्रीत ने कहा, "हमने अच्छी गेंदबाजी की. हमने अपना विकेट गंवाया लेकिन हमने इतनी आसानी से विकेट नहीं खोया. हम अगले मैच में एक अच्छी पार्टनरशिप करने की कोशिश करेंगे क्योंकि लंबे प्रारूप के खेल में आपको उन साझेदारियों की जरूरत होती है."

भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्टेलिया के खिलाफ आठ मार्च को खेला था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले उन्हें नेट अभ्यास के लिए सिर्फ दो दिनों का समय मिला.

भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर महज 177 रन ही बना पाई दक्षिण अफ्रीका ने 59 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.