चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत के 337 रन पर ऑल आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने फॉलो ऑन न देते हुए दूसरी पारी की शुरूआत की. जिसके बाद लीड को और आगे तक ले जाने के लिए इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज करने उतरी और आते ही दूसरी इनिंग के पहले ओवर में रोरी बर्नस को खो बैठी.
रोरी का विकेट रवि अश्वि ने लिया. रोरी ने गेंद को गलत पढ़ा जिसके कारण उनका विकेट स्लिप पर खड़े रहाणे ने लपका. रोरी का ये विकेट इंग्लैंड की टीम के लिए अभी तक का इकलैता झटका है जिसके तुरंत बाद लंच की घोषणा कर दी गई है.
इससे पहले भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी खत्म की. चौथे दिन वॉशिंग्टन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमा दिया. भारतीय टीम इंग्लैंड से 241 रनों से अभी भी पीछे है.
आपको बता दें कि चौथे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने 257/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया था. आज पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन के रूप में गिरा. उन्होंने 31 रन बनाए थे. फिर एक के बाद एक पुछल्ले बल्लेबाजों (शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह) के विकेट गिरते गए और सुंदर 85 रन बना कर नाबाद रहे.
भारत ने अपनी पहली पारी में 95.5 ओवर खेले. इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो डॉमिनिक बेस ने चार विकेट चटकाए थे. उनके अलावा जैक लीच, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के हाथ 2-2 विकेट आए.
इससे पहले भारत की ओर से रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91) ने पारी खेली थी.