अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में बुधवार से खेला जाएगा. लीच जानते हैं कि गुलाबी गेंद से उनकी भूमिका बदल सकती है.
गुलाबी गेंद पारंपरिक लाल गेंद की तुलना में अधिक मूव करती है. लीच ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर लिखा, ''हम परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना चाहते हैं. हम ऐसा महसूस कर रहे हैं कि हमारी टीम सभी चुनौतियों के लिए तैयार है और इसलिए अगर गेंद मूव करती है तो ये रोमांचक टेस्ट मैच होगा और इससे मेरी भूमिका थोड़ी बदल सकती है.''
उन्होंने कहा, ''मैं निश्चित तौर पर इसके बारे में सोच रहा हूं. ये अलग तरह की चुनौती होगी और मैं इसके लिये तैयार रहूंगा.'' इंग्लैंड की तैयारियों के बारे में लीच ने कहा, ''हमने दूधिया रोधनी में अच्छा अभ्यास किया जो सांध्य बेला में शुरू हुआ था. मुझे दिन रात्रि मैचों में खेलने का अधिक अनुभव नहीं है लेकिन मैंने सुना है कि सांध्य बेला में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है.''
ये भी पढ़ें- मोटेरा डे-नाइट टेस्ट में एडिलेड के खराब प्रदर्शन का प्रभाव नहीं पड़ेगा : कोहली
उन्होंने कहा, ''गुलाबी गेंद लाल गेंद की तुलना में अधिक स्विंग करती है. अभी तो पिच को देखकर यह लग रहा है कि उस पर थोड़ी घास होगी. वे सारी घास काट सकते हैं और तब यह पूरी तरह से भिन्न नजर आएगी. अगर ये जीवंत विकेट रहता है तो इसमें गेंद कम स्पिन होगी लेकिन अगर विकेट पिछले मैच जैसा होगा तो फिर ये मायने नहीं रखेगा कि गेंद किस रंग की है. ये स्पिन लेगी.''