नई दिल्ली : अपने छोटे से टेस्ट करियर में शुभमन गिल लगातार कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. गिल के नाम जुड़ने वाला सबसे ताजातरीन रिकॉर्ड है कि वह टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
गिल ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.
मैच के पांचवें दिन मंगलवार को जब गिल ने जोस हेजलवुड की गेंद पर वाईड कवर में शॉट लगाकर दो रन चुराकर अर्धशतक पूरा किया तब उनकी उम्र 21 साल 133 दिन थी.
गिल से पहले यह रिकॉर्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे. उन्होंने 21 साल, 243 दिन की उम्र में ऐसा किया था.
गिल का यह तीसरा टेस्ट मैच है, इसके साथ ही उन्होंने अपना बेस्ट टेस्ट स्कोर भी इस पारी में पार कर लिया. गिल ने मेलबर्न टेस्ट के साथ डेब्यू किया था और वह अब तक 45, 25, 50, 31, 7 और 64* ( यह पारी खबर लिखे जाने तक जारी थी) रनों की पारियां खेल चुके हैं.
बता दें कि शुभमन गिल (नाबाद 64) के शानदार अर्धशतक और चेतेश्वर पुजारा की जुझारू पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच टाइम तक एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं.