हैदराबाद : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा कि जब भी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते थे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते थे और उन्हें यहां जो परिवार जैसा माहौल मिला था, ऐसा कहीं और देखने को नहीं मिला.
ताहिर ने चेन्नई सुपरकिंग्स की वेबसाइट से कहा कि मैं जब भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला, हर मैच में मेरे रोंगटे खड़े हो गए. यह सचमुच बहुत विशेष अहसास है. हम टीम के तौर पर इतना अच्छा खेलते थे.
तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के बारे में उन्होंने कहा कि हम जितना अच्छा खेल सकते थे, उतना कोशिश करते और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करते. हम एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाते इसलिए यही चीज चेन्नई को विशेष टीम बनाती है.
उन्होंने कहा कि जिस दिन मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किया गया, वह मेरी जिंदगी के विशेष क्षणों में से एक था. मैं नहीं जानता था कि मैं विशेष लोगों के साथ खेलने और विशेष टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं.
हाल ही में ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि जैसे ही वो सीएसके में आते हैं तो परिवार जैसा माहौल उन्हें महसूस होता है.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जो भी खिलाड़ी आता है वो ऐसा ही महसूस करता है." उन्होंने कहा, "आपका स्वागत ऐसे किया जाता है जैसे कि आप परिवार का हिस्सा हों. मैं काफी टीमों के साथ खेल चुका हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य टीम में इस तरह का माहौल मिलता हो."
उन्होंने कहा, "सुपर किंग्स में अच्छी बात ये है कि यह खिलाड़ी को वो बनने का मौका देती है जो वो है. हम एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं. जो भी अच्छा करता है, हम उसका जश्न मनाते हैं."