ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम के घर आई नन्ही परी, साथी क्रिकेटर्स से मिली ढेर सारी बधाई - Imad Wasim

32 वर्षीय इमाद ने ट्वीट किया- अलहमदुल्लिल्लाह, अल्लाह की कृपा से हमारे घर खुशियां आई हैं. इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है सइदा इनाया इमाद.

Imad Wasim
Imad Wasim
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:22 AM IST

कराची : पाकिस्तान के सबसे मशहूर ऑलराउंडर्स में से एक इमाद वसीम के घर ढेर सारी खुशियों ने दस्तक दी है. वे चार मार्च 2021 को एक बेटी के पिता बने हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फैंस को ट्वीट कर दी है. यूके में जन्में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी सानिया अश्फाक से 24 अगस्त 2019 को निकाह किया था. उनकी शादी करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच इस्लामाबाद में हुई थी.

उन्होंने 26 अगस्त 2019 को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी दी थी जिसमें पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स शरीक हुए थे और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए थे.

इमाद ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. उन्होंने वनडे करियर में 986 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 302 रन बनाए हैं. उनके खाते में 44 वनडे विकेट और 47 टी20 विकेट हैं.

  • Alhumdu’lillah by the grace of Allah SWT we have been blessed with a beautiful bundle of joy.

    Welcome to the world baby syeda inaya imad ❤️😘

    — Imad Wasim (@simadwasim) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

32 वर्षीय इमाद ने ट्वीट किया- अलहमदुल्लिल्लाह, अल्लाह की कृपा से हमारे घर खुशियां आई हैं. इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है सइदा इनाया इमाद.

जैसे ही इमाद ने ट्वीट किया, उनको दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से बधाई मिलने लगी. उनके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी उनको बधाई दी.

सरफराज अहमद ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत मुबारक हो मैडी.

हसन अली ने लिखा- बधाई हो मेरे भाई.

फवाद आलम ने लिखा- माशाअल्लाह मुबारक को अल्लाह नसीब अच्छे करे आमीन.

जुनैद खान ने लिखा- बधाई हो भाई. बेटी अल्लाह की रहमत होती है. अल्लाह उसका भला करे.

फखर जमान ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत मुबारक हो मैडी भाई.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर फैंस को भा गया जड्डू का नया लुक!

शारजील खान ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत बधाई, अल्लाह की रहमत.

हैरिस रॉफ ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत मुबारक हो, अल्लाह नसीब अच्छे करे.

कराची : पाकिस्तान के सबसे मशहूर ऑलराउंडर्स में से एक इमाद वसीम के घर ढेर सारी खुशियों ने दस्तक दी है. वे चार मार्च 2021 को एक बेटी के पिता बने हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फैंस को ट्वीट कर दी है. यूके में जन्में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी सानिया अश्फाक से 24 अगस्त 2019 को निकाह किया था. उनकी शादी करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच इस्लामाबाद में हुई थी.

उन्होंने 26 अगस्त 2019 को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी दी थी जिसमें पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स शरीक हुए थे और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए थे.

इमाद ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. उन्होंने वनडे करियर में 986 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 302 रन बनाए हैं. उनके खाते में 44 वनडे विकेट और 47 टी20 विकेट हैं.

  • Alhumdu’lillah by the grace of Allah SWT we have been blessed with a beautiful bundle of joy.

    Welcome to the world baby syeda inaya imad ❤️😘

    — Imad Wasim (@simadwasim) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

32 वर्षीय इमाद ने ट्वीट किया- अलहमदुल्लिल्लाह, अल्लाह की कृपा से हमारे घर खुशियां आई हैं. इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है सइदा इनाया इमाद.

जैसे ही इमाद ने ट्वीट किया, उनको दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से बधाई मिलने लगी. उनके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी उनको बधाई दी.

सरफराज अहमद ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत मुबारक हो मैडी.

हसन अली ने लिखा- बधाई हो मेरे भाई.

फवाद आलम ने लिखा- माशाअल्लाह मुबारक को अल्लाह नसीब अच्छे करे आमीन.

जुनैद खान ने लिखा- बधाई हो भाई. बेटी अल्लाह की रहमत होती है. अल्लाह उसका भला करे.

फखर जमान ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत मुबारक हो मैडी भाई.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर फैंस को भा गया जड्डू का नया लुक!

शारजील खान ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत बधाई, अल्लाह की रहमत.

हैरिस रॉफ ने लिखा- माशाअल्लाह बहुत बहुत मुबारक हो, अल्लाह नसीब अच्छे करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.