सिडनी: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. इस वक्त सिडनी में तेज बारिश हो रही है जिस कारण ये देरी हो रही है.
इंग्लैंड का ये पांचवा विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबला है. इंग्लैंड टीम साल 2009 में हुए वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड को हराकर चैपियन बनी थी.
इस साल इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत ने ग्रुप ए में सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल किया था. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी.
दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हाराया जबकि तीसरे मैच में मजबूत न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया तो ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को 7 विकेट मात दी.
भारत की सभी मैचों में जीत में अहम भूमिका 16 साल की शेफाली ने निभाई जिन्होंने हर मैच में भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दी. साथ ही गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया.
लेकिन सेमीफाइनल के दवाब में इन खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी. वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड की बात करें तो इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन इसके बाद टीम को लगातार तीन जीत मिली उन्होंने पहले थाईलैंड पर 98 रनों से आसान जीत दर्ज की तो अगले ही मैच में पाकिस्तान को 42 रन से हराया था और अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज पर 46 रनों से जीत दर्ज की और अपने ग्रुप में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई.
भारत और इंग्लैंड में जो भी जीतेगा उनका सामना फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल में होने वाले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच के विजेता से होगा.