दुबई: महिला क्रिकेट के बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बनने के लिए, ICC और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने बुधवार (18 नवंबर) को क्रिकेट के लिए योग्यता प्रक्रिया की घोषणा की है.
इंग्लैंड की महिला टीम को होस्ट होने के नाते एक स्थान मिलता है, जबकि 1 अप्रैल 2021 को महिला टी 20 आई रैंकिंग के अनुसार सर्वोच्च स्थान वाली टीमें सीधे इवेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ये भी पढ़े: इंग्लैड ने 2021 में भारत के साथ किया 5 टेस्ट मैचों का दौरा घोषित
वहीं बाकी की 6 टीम राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी. प्रतियोगिता के लिए तारीखों और प्रारूप की घोषणा ICC द्वारा 31 जनवरी 2022 को क्वालीफायर की समय सीमा के साथ किया जाऐगा.
वेस्टइंडीज को राष्ट्रमंडल खेलों में स्थान मिलने की स्थिति में एक और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. कैरेबियन से एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि वेस्टइंडीज एक क्रिकेट टीम है जो कैरेबियाई क्षेत्र के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों से बनी है.
ICC के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट हमारे लिए एक शानदार अवसर है कि हम महिलाओं के खेल को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाते रहें हैं. हम इस डेवलपमेंट को गति देने और पिछले कुछ वर्षों में बनाए गए गति को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं,"
ये भी पढ़े: भारतीय टीम ने PINK-BALL के साथ शुरू किया अभ्यास, जानिए AUS vs IND में कौन किस पर भारी
बर्मिंघम 28 जुलाई से 8 अगस्त तक राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा, जिसमें क्रिकेट केवल दूसरी बार खेलों का हिस्सा होगा. पुरुषों का 50 ओवर का आयोजन 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.