लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि इयान वॉटमोर बोर्ड के अगले चेयरमैन होंगे.
61 वर्षीय वॉटमोर ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नवंबर 2018 में इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के गैर कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था.
ईसीबी ने उन्हें इस साल फरवरी में चेयरमैन पद के नामित किया था और अब वह कोलिन ग्रेव्स की जगह लेंगे.
हालांकि, ईसीबी को अपने फैसले की समीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था क्योंकि इंग्लिश मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि ईएफएल ने वॉटमोर के पद छोड़ने से एक सप्ताह पहले ही एक स्वतंत्र जांच शुरू कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि ईएफएल के क्लबों ने लीग शुरू करने की धमकी दी थी और वॉटमोर इसमें शामिल थे.
हालांकि बाद में जब मामले की जांच की गई तो पाया गया कि वॉटमोर ने कुछ भी गलत नहीं किया.
इस महीने के अंत में होने वाली वार्षिक आम बैठक में मंजूरी के बाद वॉटमोर मौजूदा चेयरमैन ग्रेव्स की जगह लेंगे. ईसीबी ने साथ ही यह भी पुष्टि की है कि ग्रेव्स का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो होगा.
ग्रेव्स ने इस साल नवंबर तक कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति दी थी क्योंकि द हंड्रेड टूर्नामेंट आयोजित होना था, लेकिन अब जबकि कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है तो फिर ग्रेव्स ने 31 अगस्त को ही अपने पद से हटने का फैसला किया है.