नई दिल्ली : आईपीएल में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी भले ही कह रहे हैं कि विश्व कप उनके दिमाग में नहीं है लेकिन खिलाड़ी जानते हैं कि आईपीएल के उनके प्रदर्शन पर निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं की निगाह होंगी.
![ऋषभ पंत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2887009_ipl.jpg)
उन्होंने कहा, 'अगर आप ऋषभ के बारे में बात कर रहे हो तो मैं उसे अब भी विश्व कप टीम में रखूंगा. वो पहले आईपीएल में रन बनाए और फिर टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत करे. पोंटिंग को लगता है कि उनकी मुख्य भूमिका यही है कि उनके खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान आईपीएल पर केंद्रित रखें.
उन्होंने कहा, 'मैं आईपीएल में मैच जीतने से इतर अपने खिलाड़ियों को कुछ नहीं कहता. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जीतना जिसके लिए कि मैं यहां हूं. मेरा काम ये सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी मैच जीतने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहें.