ETV Bharat / sports

दो साल तक नजरअंदाज किए जाने के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया: वहाब रियाज - Pakistan Cricket Board

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि मुझे अक्टूबर 2018 के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया जो इस प्रारूप से संन्यास लेने का मुख्य कारण था.

Wahab Riyaz
Wahab Riyaz
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:36 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए गए तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से लगातार नजरअंदाज किए जाने के कारण इस पारंपरिक प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया था.

माना जा रहा है कि वहाब को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के कारण ही केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अक्टूबर 2018 के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया जो इस प्रारूप से संन्यास लेने का मुख्य कारण था.

Wahab Riaz, PAkistan Cricket Team , Pakistan Cricket Board
वहाब रियाज

वहाब ने एक साक्षात्कार में कहा, "मैंने अक्टूबर 2017 में एक टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद मुझे अगला मौका इसके ठीक एक साल बाद अक्टूबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सपाट पिच पर मिला और इसके बाद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया."

पाकिस्तान की तरफ से 27 टेस्ट, 89 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, "अगर मैं नहीं खेल सकता तो फिर यह प्रारूप मेरे लिए नहीं बना है. मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने लगा क्योंकि मुझे लगा कि टी20 और वनडे पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर होगा."

Wahab Riaz, PAkistan Cricket Team , Pakistan Cricket Board
मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज

टेस्ट क्रिकेट में 2010 में पदार्पण करने वाले वहाब और एक और अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पीसीबी ने पिछले महीने अपने नए केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी. इन दोनों का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना इसका मुख्य कारण माना गया था.

वहाब ने कहा, "मैं फिट हूं और अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. केंद्रीय अनुबंध में नहीं लेना यह क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है."

Wahab Riaz, PAkistan Cricket Team , Pakistan Cricket Board
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

बता दें कि रियाज ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. 34 साल के रियाज ने पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. नौ साल के टेस्ट करियर में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 मैच खेले. इनमें उन्होंने 34.50 की औसत से 83 विकेट हासिल किए है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63 रन देकर 5 विकेट है.

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए गए तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से लगातार नजरअंदाज किए जाने के कारण इस पारंपरिक प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया था.

माना जा रहा है कि वहाब को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के कारण ही केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अक्टूबर 2018 के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया जो इस प्रारूप से संन्यास लेने का मुख्य कारण था.

Wahab Riaz, PAkistan Cricket Team , Pakistan Cricket Board
वहाब रियाज

वहाब ने एक साक्षात्कार में कहा, "मैंने अक्टूबर 2017 में एक टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद मुझे अगला मौका इसके ठीक एक साल बाद अक्टूबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सपाट पिच पर मिला और इसके बाद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया."

पाकिस्तान की तरफ से 27 टेस्ट, 89 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, "अगर मैं नहीं खेल सकता तो फिर यह प्रारूप मेरे लिए नहीं बना है. मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने लगा क्योंकि मुझे लगा कि टी20 और वनडे पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर होगा."

Wahab Riaz, PAkistan Cricket Team , Pakistan Cricket Board
मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज

टेस्ट क्रिकेट में 2010 में पदार्पण करने वाले वहाब और एक और अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पीसीबी ने पिछले महीने अपने नए केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी. इन दोनों का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना इसका मुख्य कारण माना गया था.

वहाब ने कहा, "मैं फिट हूं और अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. केंद्रीय अनुबंध में नहीं लेना यह क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है."

Wahab Riaz, PAkistan Cricket Team , Pakistan Cricket Board
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

बता दें कि रियाज ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. 34 साल के रियाज ने पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. नौ साल के टेस्ट करियर में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 मैच खेले. इनमें उन्होंने 34.50 की औसत से 83 विकेट हासिल किए है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63 रन देकर 5 विकेट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.